टोहाना के नागरिक अस्पताल में प्रबन्धन की लापरवाही, शौचालय में हुई महिला की डिलीवरी
सत्यखबर टोहाना (सुशील सिंगला) – टोहाना के नागरिक हस्पताल में जब एक महिला की डिलीवरी शौचालय में हुई तो नागरिक अस्पताल में हुई तो हड़कंप मच गया। घटना की सूचना अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई। जिसके बाद उन्होंने महिला की स्थिति को संभाला वह उसे उपचार दिया। अभिभावकों ने आरोप लगाया की महिला की देखरेख को लेकर अस्पताल प्रशासन ने पूरा ध्यान नहीं दिया। पहले उन्हें बताया गया कि महिला का ऑपरेशन होगा इस बीच जब महिला शोच के लिए गई तो उसकी डिलीवरी हो गई।
जब इस बारे में नागरिक अस्पताल के चिकित्सक डॉ सचिन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस महिला का केस नागरिक हस्पताल में जब आया वह जांच की गई तो पता लगा कि बच्चा मृत है। जिसको लेकर अस्पताल के द्वारा इलाज चल रहा था इसी बीच जब महिला शोच के लिए गई तो उसकी डिलीवरी हो गई मौके पर तुरंत प्रभाव से उसे चिकित्सा दी गई वह महिला की तबीयत ठीक है।
बता दें कि देर रात हुई इस घटनाक्रम की मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना ली जिसके बाद इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है हंस ताल प्रशासन पर समय-समय पर स्टाफ की कमी के आरोप पहले भी लगते रहे हैं ।