टोहाना: चंडीगढ रोड पर दुकान से लाखों का सामान चोरी
पीछे के दरवाजे से घुसे चोरो ने उडाया लाखो का सामान व नकदी
सत्यखबर, टोहाना (सुशील सिंगला) – चंडीगढ रोड स्थित पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर स्थित बांसल पैट्रोल पंप के सामने देर रात्रि शर्मा खल भंडार की दुकान से लाखो रूपये कीमत के खल-बिनौले, गेंहू, सरसों एंव नकदी चोरी का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की जांच के लिए पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाया है। घटना की सूचना पाकर अंतराष्ट्रीय मानवधिकार काउंसिल के कानूनी सलाहाकर नवनीत शर्मा, ब्रहामण सभा के पूर्व प्रधान बलबीर शर्मा पहुंचे तथा मामले को लेकर शिघ्र कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान उन्होने पीडित प्रवेश शर्मा से जानकारी ली। उन्होने
इस बारे में दुकान मालिक प्रवेश शर्मा ने बताया कि वह गुप्ता कालोनी का रहने वाला है तथा उसकी राहुल भारद्वाज ट्रैडिंग कंपनी एंव शर्मा खल भंडार के नाम से दुकान है। उसने बताया कि रोजाना की तरह वह रात्रि लगभग 8 बजे दुकान को बंद कर घर गया था। सुबह साढे सात बजे जब वह पंहुचा तो उसने देखा कि दुकान का सामान बिखरा हुआ था तथा दुकान के पीछे के दोनो दरवाजे खुले हुए थे। उसने बताया कि सबसे पहले उसने मामले की सूचना चंडीगढ रोड चौकी पुलिस को दी। मालिक ने बताया कि उसकी दुकान से 20 टिन सरसो के तेल, लगभग 150 थैले खल, एक दर्जन पशुओ के गद्दे, भारी मात्रा में गेंंहू, खल, बिनौले, व चार हजार की नकदी चोरी हुई है उसने बताया कि लगभग पांच लाख रूपये का नुकसान हुआ है। दुकान मालिक ने अंदेशा जताते हुए कहा कि जितना सामान चोरी किया गया है यह एक व्हीकल में नही जा सकता। इसके लिए तीन से चार वाहन प्रयोग किए गए है। दुकान मालिक ने अंदेशा जताते हुए कहा कि इस घटना से पहले पूरी तरह से रैकी की गई होगी क्योंकि दुकान के पीछे के हिस्से को वे नट-बोल्ट से बंद करते है ये रैकी के बाद ही पता चला होगा। दुकानदार ने बतया कि दुकान से कुछ ही दूरी पर एक पाईप रैंच भी मिला है। जिसकी मदद से वे नट बोल्ट खोलकर घुसे होंगे। उसने बताया कि दुकान में गेंहू के उनके थैलो को खाली करने के बाद ले जाया गया है जिसके चलते कुछ गेंहू दुकान के पीछे गेट पर बिखरी हुई है। उसने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि चोरो का शिघ्र से शिघ्र पकडा जाए तथा उचित कार्रवाई की जाए।
इस बारे में थाना शहर प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उनके पास सूचना आई थी कि चंडीगढ रोड पर शर्मा खाल भंडार पर चोरी हुई है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। उन्होने कहा कि एफएसएल की टीम द्वारा फ्रिंगर प्रिंट लिए जाएंगे। एसएचओ ने कहा कि पैट्रोल पंप पर लगे कैमरो की जांच की जाएगी तथा दुकान मालिक का स्टाक रजिस्टर भी जांचा जाएगा।