हरियाणा

ट्यूबवेल चलाने गए युवा किसान की करंट लगने से मौत

सत्यखबर सफीदों, (महाबीर) – सफीदों उपमंडल के गांव बुड्ढाखेड़ा में खेत में ट्यूबवेल चलाने गए एक युवा किसान की करंट लगने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बुड्ढाखेड़ा गांव का अनिल कुमार (33) अपने एक साथी जगदीश के साथ खेत में काम करने के लिए गया था। खेत में पहुंचने के बाद अनिल में जगदीश को कहा कि वह ट्यूबवेल चलाने के लिए जा रहा है।

अनिल ट्यूबवेल चलाने के लिए चला गया और जगदीश अपने खेत में पानी लगाने के लिए चला गया। अनिल जैसे ही ट्यूबवेल चलाने लगा तो उसे जोरदार करंट लगा और वह बेसुध होकर वहीं जमीन पर गिर गया। जगदीश ने देखा के अनिल अभी तक ट्यूबल चलाकर नहीं आया है तो वह वापिस आया तो उसने देखा कि अनिल बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ है।

Haryana News: शहीद दिनेश कुमार के सम्मान में नाम बदलेगा गांव, पलवल में CM का ऐतिहासिक फैसला
Haryana News: शहीद दिनेश कुमार के सम्मान में नाम बदलेगा गांव, पलवल में CM का ऐतिहासिक फैसला

उसने इस बात की सूचना गांव में दी और मौके पर काफी तादाद में ग्रामीण इकट्ठा हो गए । अनिल को जींद के अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई। समाचार लिखे जाने तक मृतक अनिल का जींद के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम व पुलिस कार्रवाई चल रही थी।

Gurugram में छात्रा ने 12वीं में कम नंबर आने पर किया सुसाइड, लिखा-सॉरी पापा?
Gurugram में छात्रा ने 12वीं में कम नंबर आने पर किया सुसाइड, लिखा-सॉरी पापा?

Back to top button