हरियाणा

ट्रस्ट द्वारा दिए गए मान-सम्मान को कभी नहीं भुला पाउंगी: आस्था मोदी

सत्यखबर, गुहला चीका( बबल कुमार )

शहर की प्रमुख समाजसेवी संस्था मां वैष्णों देवी इंटरनेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट केे  नेतृत्व में महिलाओं व लड़कियों को आत्मनिर्भरन बनाने  के लिए खोले गए उड़ान ईंस्टीटयूट ऑफ स्कील डेवेलोपमेन्ट सेन्टर का शिलान्यास आज जिला पुलिस कप्तान आई.पी.एस. श्रीमती आस्था मोदी ने मां वैष्णों की ज्योति प्रचंड कर किया। यह जानकरी देते हुए मां वैष्णों देवी इंटरनेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट केे  राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि सर्वप्रथम सेन्टर की छात्राओं द्वारा आस्था मोदी को तिलक किया व सेन्टर की प्रिंसिपल प्रीत कौर व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश जैन की धर्मपत्नी अनू जैन ने माला व मां वैष्णों का पटका पहनाकर जिला कप्तान आस्था मोदी का स्वागत किया। जैन ने बताया कि जिला पुलिस कप्तान आस्था मोदी ने उड़ान ईंस्टीटयूट का निरीक्षण करने के बाद उपस्थित महिलाओं व लड़कियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में बेटों कम नहीं हैं और वो बेटों की तरह कंधे से कंधा मिलाकर चलती हैं। उन्होंने कहा कि बेटियां एक ही परिवार का नहीं बल्कि दो परिवारों का नाम रोशन करती हैं। इस अवसर पर उन्होंने ट्रस्ट के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मां वैष्णों देवी इंटरनैशनल फाउंडेशन ने जो यह कदम उठाया है वह अति सराहनीय है। आस्था मोदी ने कहा कि इस प्रकार के धर्माथ कार्य बहुत ही कम लोग करते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट  ने उनको जो मान-सम्मान दिया है वे उसको कभी नहीं भुला पाएंगी और उन्होंने ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश जैन से कहा कि वो किसी भी समय उनसे मिलकर समाजसेवा के लिए उनकी सेवाएं ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की और से जिला कप्तान आई.पी.एस. आस्था मोदी को माँ वैष्णों का स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया। जैन ने बताया कि इस सेन्टर में नि:शुल्क फैशन डिजाइनिंग कोर्स,कम्पयूटर सेन्टर, ईंग्लिस स्पीकिंग,कूकिंग कोर्स व ब्यूटिशियन का कोर्स सिखाया जाएगा। जैन ने कहा कि लड़कियों की कर्मशीलता ही उनके सक्षम होने का प्रमाण है और उड़ान इस्टीटयूट का उद्देश्य लड़कियों व महिलाओं हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है।  उड़ान सेन्टर की प्रिंसीपल प्रीत कौर ने बताया कि शुरूआत में उड़ान इंस्टीटयूट में सिलाई व फैशन डिजाइनिंग के 4 बैच चलाए जाएंगे।   सेन्टर में नि:शुल्क फैशन डिजाइनिंग कोर्स,कम्पयूटर सेन्टर, ईंग्लिस स्पीकिंग,कूकिंग कोर्स व ब्यूटिशियन का कोर्स करवाए जायेगे।    इस अवसर पर उड़ान सेन्टर की प्रिंसीपल प्रीत कौर,मां वैष्णों देवी इंटरनेशनल फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष अनिल गर्ग,सचिव गगन गोयल, वरिष्ठ सदस्य पंकज गुप्ता,अमित गोयल,जोनी गोयल,अतुल प्रकाश,ज्ञान गोयल,श्रीचंद,मोती राम बंसल,अंग्रेज सिंह,बलबीर चंद गुप्ता,गोलू सिंगला,नानू राम मित्तल,हैप्पी बंसल,सुमित अरोड़ा,बलविन्द्र,समाजसेवी नोदी,सतपाल जैन,राजपाल वैलेचा अंग्रेज सिंह सहित सैंकडों महिलाएं व लड़कियां  मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button