ट्रैक्टर और आल्टो गाड़ी में टक्कर हो जाने से एक युवक की मौ
सत्यखबर,उकलाना ( अमित वर्मा )
ट्रैक्टर और आल्टो गाड़ी में टक्कर हो जाने से एक युवक की मौत हो गई I यह घटना उकलाना बस स्टैंड से लगभग 1 किलोमीटर दूर रिलायंस पंप के सामने घटी I ए एस आई महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सरसों से भरा हुआ ट्रैक्टर उकलाना की नई अनाज मंडी में सरसों डालने के लिए बस स्टैंड की ओर से जा रहा था I वही सूरेवाला चौक की ओर से आल्टो में सवार चार व्यक्ति उकलाना की ओर जा रहे थे I रिलायंस पंप के सामने अचानक गाड़ी के अन बैलेंस हो जाने से ट्रैक्टर और गाड़ी में टक्कर हो गई जिसमें लगभग 40 वर्षीय पाबड़ा निवासी प्रवीण युवक की मौत हो गई I घटना की जानकारी मिलते ही थाना उकलाना के ASI महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे घायलों को उकलाना के सिविल हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया I जबकि मृतक प्रवीण के शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार भेज दिया गया I ASI महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी में सवार 4 लोगों में से पाबड़ा निवासी परवीन की मौत हो गई जबकि एक बच्ची समेत दो महिलाएं घायल हुए हैं I घायलों का नागरिक हस्पताल उकलाना में इलाज करवाया जा रहा है I बताया जा रहा है कि प्रवीण गुला चीका से अपने गांव पाबड़ा जा रहा था कि उकलाना के रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने उकलाना की तरफ से आ रहे जॉन डियर ट्रैक्टर से आल्टो गाड़ी की टक्कर हो गई जिसमें परवीन की मौके पर ही मौत हो गई I पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है I