हरियाणा
डम्फर चालक की लापरवाही से प्रवासी मजदूर के तीन वर्षिय मासूम बच्चे की मौत,चालक फरार
सत्यखबर,टोहाना(सुशिल सिंगला )
उपमण्डल के गांव कन्हड़ी में ईट के भटटे के बाहर बनी झुगी के समीप खेल रहे प्रवासी मजदूर के लगभग तीन वर्षीय बच्चे को मिट्टी से भरे डम्फर चालक ने कुचल दिया जिससे बच्चे के सिर में चोट से उसकी मौत हो गई डम्फर चालक मौके से फर्ऱार हो गया पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। मृतक बच्चा असलम पुत्र मुस्ताक अली निवासी लोहरदगा झारखंड की इस हादसे में मौत हो गई। जांच अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि रोड़ साईड दुर्घटना में एक तीन साल के बच्चे की मौत हो गई है। कल देर शाम होने की वजह से उसका पोस्र्टमार्टम आज करवाया गया। बच्चा ईट के भटटे के पास खेल रहा था तभी एक मिटटी डालने वाले डंपर के ध्यान ना देने की वजह से वो बच्चा दुर्घटना का शिकार हो गया बच्चे के पिता ब्यान के आधार पर मामला दर्ज ्कर लिया गया है।