राष्‍ट्रीय

डा. अजय चौटाला के जन्मदिवस पर लगाए गए कैंप में 615 मरीजों की जांच की

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

जननायक जनता पार्टी के संस्थापक डा. अजय सिंह चौटाला के जन्मदिवस पर गांव धनौरी में निश्शुल्क हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ पार्टी प्रदेशाध्यक्ष स. निशान सिंह ने किया तथा अध्यक्षता विधायक पिरथी सिंह नंबरदार ने की। राष्ट्रीय सचिव बिट्टू नैन व हल्काध्यक्ष अमर लोहचब ने बताया कि कैंप में आंख, शुगर, दांत, स्कीन एलर्जी, पीलिया व अन्य बीमारियों की मुफ्त जांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि कैंप मेें डा. प्रदीप नैन, डा. जितेन्द्र मलिक, डा. अमित सैन, डा. अश्वनी शर्मा, डा. जयदेव शर्मा की टीम ने मरीजों की जांच की। विशेषज्ञों ने कहा कि शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए समय-समय पर जांच करवानी आवश्यक है, ताकि बीमारियों का पता चल सके। डा. अमित सैन ने कहा कि बदलते मौसम मेें सावधानी बरतनी आवश्यक है, क्योंकि ज्यादातर बीमारियां मौसम के कारण होती है। उन्होंने छोटे बच्चों को सरदी, जुकाम से बचाने के लिए समय-समय पर विशेषज्ञों की सलाह लेने की सलाह दी, ताकि आगे वे बीमारियों की चपेट में न आ सकें। इस अवसर पर बिट्टू नैन, अमर लोहचब, देवीदयाल गिल, प्रदीप बूरा, पवन नैन, कृष्ण धरौदी, संदीप नैन, राजेश फुलियां, दलबीर कतीरा सहित अनेक कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

Back to top button