हरियाणा
डा. रणवीर कौशल ने संभाला पीजी कॉलेज के प्राचार्य का कार्यभार
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के राजकीय पीजी कॉलेज सफीदों में नवनियुक्त प्राचार्य डा. रणवीर कौशल ने प्राचार्य का कार्यभार संभाल लिया। उनकी नियुक्ति से इस कालेज को नियमित प्राचार्य मिल गया है। बता दें कि डा. कौशल ने 30 वर्षों तक अंग्रेजी विषय का शिक्षण कार्य विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में किया है। सफीदों में पद ग्रहण से पूर्व वह राजकीय महाविद्यालय खेड़ी चौपटा में प्राचार्य के पद पर नियुक्त थे। राजकीय कॉलेज सफीदों में पद ग्रहण के बाद कॉलेज के प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने उनका स्वागत किया।