हरियाणा

डा. राजेश भोला को स्वास्थ्य विभाग द्वारा डिप्टी सुपरिडेंट नागरिक अस्पताल जींद में लगाया गया

जींद
गांव कंडेला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एसएमओ डा. राजेश भोला को स्वास्थ्य विभाग द्वारा डिप्टी सुपरिडेंट नागरिक अस्पताल जींद में लगाया गया है। डा. भोला ने 1997 में नारनौंद हिसार में चिकित्सक अधिकारी पद पर ज्वायन किया था। तब से लेकर लगभग 21 वर्ष तक उन्होंने ग्रामीण इलाकों में अपनी सेवाएं दी। इस दौरान उन्होंने गांवों में रहने वाले लोगों को चिकित्सा की बेहतर सुविधाएं उपलबध हो सकें, इसके लिए भरसक प्रयास किए। लगभग 15 साल तक डा. भोला ने ढाठरथ तथा पिल्लूखेड़ा क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भी काम किया और स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी ग्रामीण लोगों तक पहुंचाई ताकि वो इन योजनाओं का लाभ उठा सके। इसके बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा पदोन्नति देते हुए गांव कंडेला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रांसफर किया गया था। डा. भोला ने सामाजिक संस्थाओं के साथ मिल कर जहां कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया वहीं अनेकों सामाजिक कार्यक्रम चला कर लोगों को सामाजिक कुरीतियों से दूर करने का आह्वान किया। अपनी इसी सामाजिक क्रियाओं के चलते आज डा. भोला किसी परिचय के मोहताज नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने उनकी सेवाओं को देखते हुए अब
डिप्टी सुपरिडेंट नागरिक अस्पताल जींद में पोस्ट किया है। डा. भोला ने कहा कि विभाग द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है उस पर वो खरा उतरने का काम करेंगे। नागरिक अस्पताल प्रदेश के नागरिक अस्पतालों में सबसे ऊपर हो, इसको लेकर प्रयास करेंगे। आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नागरिक अस्पताल में मिले, इसके लिए भी कार्य किया जाएगा।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button