डिग्री काॅलेज के लिए जामनी गांव है सबसे बेहतर और सुरक्षित – जसबीर देशवाल
सत्यखबर पिल्लूखेड़ा (ब्यूरो रिपोर्ट) – विधायक जसबीर देशवाल ने जामनी गांव में राजकीय महिला कॉलेज निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। सरपंच प्रतिनिधि जयकिशन और महाराज नवरत्न दास भी उनके साथ थे। महाविद्यालय निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि जींद रोड स्थित जामनी चौक से कुछ कदमों की दूरी पर है। जहां बस स्टैंड की सुविधा और नजदीक थाना है। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि डिग्री कॉलेज का निर्माण जल्द शुरू होगा और इसकी भव्य ईमारत बनेगी। उन्होंने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के मद्देनजर महिला कॉलेज का इससे बेहतर स्थान कोई और नहीं हो सकता।
उन्होने कहा कि पिल्लूखेड़ा से छात्राओं को उच्चतर शिक्षा के लिए सफीदों या जींद जाना पड़ता है लेकिन अब छात्राओं का पैसा और समय दोनो की बचत होगी। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि पिल्लूखेड़ा ब्लॉक के 28 गांव पिछले तीस वर्षों से महिला महाविद्यालय की मांग कर रहे थे लेकिन पूर्व विधायकों की अनदेखी के कारण इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया गया। उन्होने कहा कि विधायक बनने के बाद से ही विधानसभा के हर सत्र में डिग्री कॉलेज की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया और चार साल बाद मेहनत रंग लाई और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने डिग्री कॉलेज को मंजूरी दे दी। विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन कर इस कॉलेज में दाखिला ले सकते है।
भवन निर्माण होने तक पिल्लूखेड़ा स्थित राजकीय स्कूल में विद्यार्थियों की कक्षाएं चलेंगी। विधायक जसबीर देशवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सहयोग से हलके को नया आईटीआई और नर्सिंग कॉलेज पहले ही मिल चुका है। चार साल में कई स्कूलों को अपग्रेड भी किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में इतना काम पहले कभी नहीं हुआ।
इस मौके पर प्रयास सिंहरोहा, दलबीर, विकास, विनोद दुहन, कुलदीप, जयभगवान, मनीष, सुरेन्द्र, मुकेश,अंकित, मनदीप, रविन्द्र, राकेश लुदाना, रामदिया पंडित, बिट्टू लोहान, हंसराज, बिजेन्द्र कुंडू इत्यादि लोग मौजूद थे।