डीएवी स्कूल के बच्चों ने शहीदी स्मारक पर जवानों को दी श्रद्धाजंलि
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
डीएवी पब्लिक स्कूल में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को प्राचार्य डॉ. रविन्द्र कौशिक के नेतृत्व में स्टाफ सदस्यों व 200 विद्यार्थियों ने नवदीप स्टेडियम में स्थित शहीदी स्मारक पर जाकर मोमबती जलाकर अपनी नम आँखों से भावभीनी श्रद्धाजंलि दी व आत्माओं की शान्ति के लिए विद्यालय में शान्ति यज्ञ भी करवाया। जवानों पर हुए आतंकवादी हमले से हर किसी की आँखों व चेहरे पर आतंकवादियों के प्रति गुस्सा था। प्राचार्य डॉ. रविन्द्र कौशिक ने सरक ार को इस मामले में सख्त कार्यवाही करनी चाहिए व देश के दुश्मनों को मुँहतोड़ जवाब देना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है, जिन वीर सैनिकों ने देश के लिए खुद को न्यौछावर किया है उन जवानों की शहादत खाली नहीं जानी चाहिए। सभी बच्चों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद व जो हमसे टकरायेगा, वो चूर-चूर हो जाएगा के नारों से अपना रोष प्रकट किया । इससे पूर्व विद्यालय प्रांगण में प्रार्थना सभा के समय मौन सभा कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।