हरियाणा

डीयू छात्र संघ के चुनाव परिणाम आए ,जानिए किसने किस पद पर मारी बाजी

सत्य खबर, नई दिल्ली । 

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई ने शानदार जीत हासिल करते हुए अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर कब्जा जमा लिया है. एनएसयूआई ने डीयू में 10 साल बाद अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. जबकि एबीवीपी ने उपाध्यक्षं और सचिव पद पर जीत हासिल की है. अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने वाले एनएसयूआई के रौनक खत्री को ‘मटका मैन’ कहा जाता है. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के भानू प्रताप और सचिव पद पर मित्रविंदा कर्णवाल ने जीत हासिल की है. जबकि संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई के लोकेश ने बाजी मारी है.

 

इस साल के डूसू चुनाव में एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद पर ‘मटका मैन’ कहे जाने वाले 22 वर्षीय रौनक खत्री को उतारा था. दरअसल, धरना प्रदर्शन से लेकर चुनाव प्रचार तकवह हमेशा एक मटके के साथ दिखाई देता था. दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी मे्ं लॉ के स्टूडेंट रौनक खत्री ने कॉलेज में एडमिशन के बाद से ही लगातार पीने के पानी की खराब व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाते रहे थे. जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने मार्च 2024 में कॉलेज में खुद मटके रखवाने का काम किया.

 

 

रौनक खत्री ने कॉलेज में पीने के पानी के लिए खुद मटके रखवाए. लेकिन उन्होंने पीने के पानी की उचित व्यवस्था की मांग बंद नहीं की. उन्होंने इसके लिए अदालत तक का दरवाजा खटखटाया. उन्होंने कॉलेज में वॉटर कूलर, वाईफाई और एसी की व्यवस्था के लिए याचिका दायर की. इसके बाद इस समस्या का समाधान हुआ. बता दें कि डीयू की लॉ फैकल्टी में करीब 9000 छात्र हैं.

Back to top button