हरियाणा

डॉ हर्ष मोहन भारद्वाज ने मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया निमंत्रण

सत्यखबर बरवाला (कपिल महता) – बरवाला हल्के में 4 सितम्बर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर की जन आशीर्वाद रैली को लेकर डॉ हर्ष मोहन भारद्वाज ने बरवाला शहर व अन्य गांवों में अपना जनसंपर्क अभियान चलाया। मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद रैली को लेकर अपने कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया व काफी लोगों को पटका पहना कर उनको पार्टी में शामिल करवाया। डॉ हर्ष मोहन भारद्वाज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 4 सितम्बर को दोपहर 1बजे हमारे मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खटटर जी की जन आशीर्वाद यात्रा बरवाला हल्के में जीन्द रोड पर स्काईलार्क स्कूल में एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।

Haryana News: शून्य इनकम दिखाने वाले 50 हजार परिवारों पर सरकार का शिकंजा कसने लगा
Haryana News: शून्य इनकम दिखाने वाले 50 हजार परिवारों पर सरकार का शिकंजा कसने लगा

इस अवसर पर भाजपा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका फूलमालाओ व ढोल नगाडो के साथ में भव्य स्वागत किया जाएगा। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास नीति के तहत देश व प्रदेश में कार्य कर रही है। जिससे देश में भारी बहुमत से फिर नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है। और इसी तर्ज पर हरियाणा एक हरियाणवी एक तथा अंत्योदय नीति के चलते हुए प्रदेश में फिर एक बार मनोहर सरकार 75 पार के संकल्प के साथ बनेगी।

Haryana News: 15 लाख लेकर खाकी हुई काली, SIT इंस्पेक्टर तेजराम गिरफ्तार और सस्पेंड
Haryana News: 15 लाख लेकर खाकी हुई काली, SIT इंस्पेक्टर तेजराम गिरफ्तार और सस्पेंड

Back to top button