हरियाणा

ढाकल में होगा जन आशिर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत- माथुर

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

भाजपा नेता प्रवेश माथुर धरौदी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा गांव ढाकल में पहुंचने का न्यौता देने पहुंच।े ग्रामीणों ने भी आश्वासन दिया कि यात्रा का गांव में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जायेगा। प्रवेश माथुर ने बताया कि आगामी 5 सितम्बर को मुख्यमंत्री की रथ यात्रा नरवाना हल्के में पहुंचेगी और गांव ढाकल में बस स्टैंड पर जनता से मुख्यमंत्री यात्रा के माध्यम से आशीर्वाद की अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुन: प्रदेश में भाजपा सरकार बने, प्रदेश खुशहाल भय भ्रष्टाचार मुक्त बने, क्षेत्रवाद की राजनीति समाप्त हो, समान विकास हो, फिर से प्रदेश में कमल खिले जनता से यात्रा के माध्यम से अपील करने आएंगे। इस मौके पर जिला पार्षद अमित ढाकल, एडवोकेट रतन सिंह, मा. धूप सिंह, संजीव ढाकल, शमशेर, रामपाल आदि मौजूद रहे।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button