राष्‍ट्रीय

ढाकल रोड़ पर सीवरेज ओवरफ्लो होने से शहरवासी व राहगीर परेशान

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

शहर के ढाकल रोड स्थित रामनगर कॉलोनी में पिछले 1 महीने से सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होने के कारण पूरी सड़क एक तालाब का रूप ले चुकी है। जिससे आने-जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनीवासी राजेश बनवाला, सन्दीप कैरो, रामचन्द्र, नफे सिंह, रामदिया, बलजीत, सुशील गोयल, दलबीर आदि ने बताया कि बारिश के दिनों में तो यह समस्या और विकराल हो जाती है। सीवरेज ओवरफ्लो होने के कारण यहां आस-पास गंभीर बीमारियां फैलना का खतरा बना हुआ है। बच्चों को स्कूल आने-जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर सीवरेज का गंदा पानी इतना ज्यादा भर चुका है कि आने-जाने वाले वाहन भी कई बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुके है। लोगों को घर से बाहर निकलने में काफी मुश्किल हो रही है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत पहले कई बार संबधित विभाग एसडीएम को भी की जा चुकी है, लेकिन अभी तक समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ है।

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

बॉक्स
ढाकल रोड पर सीवरेज की समस्या के समाधान के लिए कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गई है। अगर कर्मचारी आदेश मिलने के बाद भी काम नहीं करते तो उनके खिलाफ अनुसानात्मक कारवार्ई की जायेगी।
सतीश कुमार छाछिया
एसडीओ, पब्लिक हैल्थ
नरवाना।

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

Back to top button