हरियाणा

तंवर ने 5 जिलो के कार्यकर्ताओ की बुलाई बैठक, रैली में पहुंचने का दिया न्यौता

सत्यखबर, अम्बाला (रोजी बहल) – 29 अप्रैल को दिल्ली में राहुल गाँधी की जन आक्रोश रैली को लेकर अंबाला में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने 5 जिलो के कार्यकर्ताओ की बैठक बुलाई जिसमे सभी को रैली में पहुंचने का न्यौता दिया और लाल गुलाबी पगड़ी के बिना पहुंचने का आवाहन किया। तंवर ने कहा कि पहले दुसरे लोग भी करते थे तो हम भी पगड़ियाँ पहन कर पहुचते थे लेकिन अब हाईकमान का आदेश है जिसे मानते हुए ऐसा कोई नही करेगा।

अंबाला अशोक तंवर ने पत्रकारवार्ता में सरकार कई मुद्दों पर घेरा कामनवेल्थ गेम्स में पदक पाने वाले खिलाड़ियों के सम्मान कार्यक्रम को रद्द करने पर तंवर ने कहा कि खिलाड़ी इससे काफी आहात है खिलाड़ी उनसे मिले है। कार्यक्रम रद्द करना ठीक नही है। तंवर ने कहा यह आपसी खींचतान में सब हो रहा है। उन्होंने कहा कांग्रेस जब सत्ता में आयेगी और भाजपा की करतूतों को बदलने का काम करेगी।

अशोक तंवर ने अंबाला में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार ने एक दिन में 11 दफ्तर खोलने का काम किया है यह सरकार के ताबूत में आखिरी कील का काम करेंगे। तंवर ने सवाल खड़े करते हुए कहा यह काले धन और पाप की कमाई से नोट बंदी के दौरान खरीदी हुई विवादित जमीनों पर बनाये हैं। यह धन कहाँ से आया इसका जवाब बीजेपी के पास से आजतक नही आया।

हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष को बच्चा कहा था जिस पर तंवर ने कहा आज का समय बच्चो का हैं अगर वो बच्चे भाजपा के खिलाफ खड़े हो गये तो उन्हें फूफा कहने पर मजबूर होना पड़ेगा। अपनी पार्टी में पूछ न होने का सवाल भी अनिल विज द्वारा खड़ा किया गया था जिस पर तंवर ने कहा वो जहाँ जाते हैं हजारो लोग उनका स्वागत करते हैं बीजेपी ऐसे ब्यान इसलिए दे रही है क्यूंकि उनके कई विधायको ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। अनिल विज द्वारा कांग्रेस के झंडे का रंग लाल होना चाहिए वाले ब्यान पर तंवर ने कहा हरियाणा जलवाने का काम तो भाजपा ने किया है कांग्रेस ने नही यह तो सिर्फ़ ट्विटर मंत्री हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button