हरियाणा

तरावड़ी अनाज मंडी की 7 दुकानों के लाइसेंस सस्पेंड

युपी से आया गेंहू खरीदने पर मार्किट कमेटी ने की रेड

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

सत्यखबर, तरावड़ी (मेनपाल) – सरकार और प्रशाशन की सख्ती के बावजूद भी हरियाणा प्रदेश की अनाज मंडियों में उतर प्रदेश का गेहू पहुंच रहा है और इसकी खरीद भी हो रही है जिस कारण हरियाणा के किसान की गेहू खरीद देरी से हो रही है। तरावडी अनाज मंडी में भी उतर प्रदेश की गेहू की खरीद का कार्य चल रहा था जिसपर मार्किट कमेटी की तरफ से कई दुकानदार आढतियो को चेतवानी दी गयी थी। लेकिन उसके बावजूद भी वह यूपी के गेहू को खरीद रहे थे। जिस पर आज मार्किट कमेटी के सचिव गौरव आर्य ने बड़ी कारवाई की और मंडी में रेड की गयी और यूपी के गेहू को पकड़ा गया। और खरीद करते हुए तरावड़ी अनाज मंदी की 7 दुकानो के सरकारी खरीद के लाइसेंस को ससपेंड कर दिया गया। और मोके से 2 गाडियों यूपी की गेहू की इम्पोंड कर पुलिस के हवाले कर दी गयी है।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button