हरियाणा

तेल की बढ़ी कीमतों को लेकर ग्रामीणों ने पीएम का पुतला फूंका

सत्यखबर चरखी दादरी (विजय कुमार) – केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में तेल की कीमतों में एक साथ ढाई रुपए सेस और एक्साइज रूपी टैक्स बढ़ाने के विरोध में किसानों ने ग्रामीणों संग कस्बा झोझू कलां में प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेसियों ने बढ़ी हुई तेल की कीमतों के विरोध में ग्रामीणों ने रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार पर आमजन के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

कांग्रेसी नेता राजू मान की अगुवाई में ग्रामीण व किसान कस्बा झोझू कलां के बस स्टैंड पर एकत्रित हुए और बढ़ी तेल कीमतों के विरोध में रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका और बढ़ी कीमतों को वापिस लेने की मांग की। राजू मान ने कहा कि तेल कीमतों के दामों में बढ़ौतरी होने से खेती पर लागत बढ़ेगी और किसान अधिक कर्जवान हो जाएगा साथ में मंहगाई बढऩे से गरीब व मध्यम वर्ग के लिए अपने बच्चों का लालन पालन दूभर हो जाएगा। अगर केंद्र सरकार नहीं मानती है तो राज्य सरकार को वेट कम करके किसानों और आम जनता को राहत देनी चाहिए।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button