दनौदा में होने वाली जनसभा का इनसो ने दिया न्यौता
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
आगामी एक मार्च को गांव दनौदा में जननायक जनता पार्टी की जनसभा को सफल बनाने के लिए इनसो की टीम ने केएम कॉलेज व राजीव गांधी राजकीय पॉलेटिक्निक में पहुंचकर छात्रों को न्यौता दिया। इनसो के जिला प्रधान नरेंद्र श्योकंद ने कहा कि गांव दनौदा में आयोजित जनसभा को हिसार सांसद दुष्यंत चौटाला संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी भारी बहुमत लेकर सरकार बनायेगी। इसलिए अपने नेता का हाथ मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में जनसभा में पहुंचे। छात्र नेता कश्मीरा नैन ने कहा कि आज युवा की आवाज केवल दुष्यंत चौटाला हैं, इसलिए जनसभा में इनसो की भागदारी अहम होगी। क्योंकि जेजेपी ने कम समय में ही प्रदेश की जनता के दिलों में अपनी जगह बना ली हैं। इस अवसर पर हलकाध्यक्ष विकास बेलरखां, मोहित, लविश, मनोज, साहिल, अनिल ढाकल, कुलदीप मंगलपुर, सुनील सिंसर, आशीष अमरगढ़ आदि मौजूद रहे।