दस दिन से चल रही प्रतियोगिता का हुआ समापन
सत्यखबर,मतलोडा ( राजीव शर्मा )
-स्थानीय राजकीय महिला महाविधालय में पिछले दस दिन से चल रही परीक्षा तैयारी प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ। कार्यशाला में पिछले दस दिन से विभिन्न विषयों जैसे गणित ,रिजनिंग ,अंग्रेजी ,सामान्य ज्ञान समय आधारित प्रश्न आदि की तैयारी करने बारे महाविधालय की छात्राओं को जानकारी दी।। कार्यशाला के समापन के दिन घनश्याम सिंह व गीता नांदल एक्साईज इंस्पेक्टर ने सामान्य ज्ञान की तैयारी करने के टिप्स दिए। इस अवसर पर महाविधालय के प्राचार्य डॉ राजबीर सिंह ने विधायल अकेडमी की टीम का धन्यवाद किया और छात्राओं को अपने लक्ष्य निर्धारित करते हुए उनकों अपने प्रयास करके जीवन में सफल होने का संदेश दिया। इसके साथ ही प्लेसमेंट सेल की टीम को कार्यशाला का सफल आयोजन कर बधाई दी। इस अवसर पर डॉ पार्थ सारथी ,डॉ सतीश कुमार ,डॉ प्रशांत कुमार ,डॉ अनिल कुमार व मैडम मंजू शर्मा मौजूद रहे।