हरियाणा

दादरी में विधायक सुखविंद्र मांढी ने मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया

सत्यखबर,चरखी दादरी(  विजय ढिंडोरिआ )

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
चरखी दादरी में आज मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया गया। कई वर्षों से मीडिया कर्मियों यह मांग उठाते आ रहे थे और आज सीएम की घोषणा के मुताबिक प्रदेश भर में जिला स्तर पर मीडिया सेंटर मनाए गए है। चरखी दादरी के खंड विकास कार्यालय में आज मीडिया सेंटर का उद्घाटन बाढड़ा से भाजपा विधायक सुखविंद्र मांढ़ी व सीटीएम मनीष फौगाट ने संयुक्त रूप किया। उद्घाटन के बाद विधायक मांढी ने कहा कि आज से मीडिया कर्मी अपने एक निश्चित स्थान पर अपने कार्यों को अंजाम दे सकेंगे। इस सेंटर में लोकसंपर्क विभाग की तरह सभी व्यवस्थाओं की जाएंगी। प्रदेश सरकार ने मीडिया कर्मियों के लिए कारगर कदम उठाएं है। उन्होंने कहा कि आज केवल चरखी दादरी में ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में मीडिया सेंटर स्थापित किए गए है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हितों को देखते हुए प्रदेश सरकार पेंशन और बीमा योजना सहित अनेक घोषणा कर नए आयाम स्थापित किए है और यह बड़े गर्व की बात है।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button