हरियाणा

दिग्विजय चौटाला के जुलाना व उचाना दौरे को लेकर कार्यकत्र्ताओं की लगाई जिम्मेदारी

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-केएम राजकीय महाविद्यालय में इनसो कार्यकारिणी का एक बैठक इनसो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी संदीप नैन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र श्योकंद और प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव जाखड़ ने विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में इनसो राष्टीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला के बुधवार 18 अप्रैल के जुलाना दौरे व 20 अप्रैल को उचाना दौरे को लेकर विचार-विमर्श किया गया और कार्यकत्र्ताओं की ड्यूटी लगाई गई। संदीप र्नैन ने कहा कि इनसो के संघर्ष व दबाव के बाद प्रदेश में छात्र संघ चुनाव बहाल होने पर धन्यवादी दौरे पर निकले दिग्विजय चौटाला कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करेंगे और उनमें जोश भरने का काम करेंगे। इसके लिए उन्होंने कार्यकत्र्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी है। उन्होंने कहा कि इनैलो में ही छात्र हित सुरक्षित हैं, उन्होंने छात्रों को अधिक से अधिक संख्या में इनसो से जुडऩे और जुलाना व उचाना में पहुंचने की अपील की, ताकि छात्रों को उनके हक मिल सके।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button