दिग्विजय चौटाला द्वारा सपना चौधरी पर दिए बयान पर महिला आयोग ने थमाया नोटिस, दो दिन में मांगा जवाब
सत्यखबर सिरसा (नेंसी लोहिया) – सपना चौधरी के भाजपा में शामिल होने के बाद से ही इनसो के राष्ट्रिय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला निरंतर सपना चौधरी को लेकर ब्यानबाज़िया कर रहे है, इन्ही बयानबाज़ियों पर अब दिग्विजय चौटाला को महिला आयोग ने नोटिस थमा दो दिन में जवाब देने को कहा है, नोटिस मिलने के बाद दिग्विजय चौटाला का कहना है की वो आज भी अपने बयान पर कायम है, उन्होंने किसी महिला का कोई अपमान नहीं किया है, दिग्विजय बोले की 2 दिन के भीतर वो महिला आयोग को अपना जवाब भेज देंगे।
मीडिया से मुखातिब हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा की उन्हें महिला आयोग की तरफ से उन्हें नोटिस मिला है, जिसका दो दिनों में जवाब देने को कहा हैं, दिग्विजय ने कहा की मैं दो दिन में महिला आयोग को जवाब दे दूंगा, हालाँकि दिग्विजय चौटाला ने कहा की मैंने किसी महिला का अपमान नहीं किया है, मैंने जो बयान दिया है उस बयान पर मैं अभी भी कायम हु, मैंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है वो शब्द अक्सर इस्तेमाल किये जाते है। दिग्विजय ने कहा की मैं सपना चौधरी का सम्मान करता हु। दिग्विजय ने कहा की हो सकता है इस नोटिस के बाद मुझे हिरासत में भी लिया जा सकता है, मुझे जेल भी भेजा जा सकता है, महिला आयोग की अध्यक्ष प्रतिभा सुमन के बयान पर दिग्विजय ने कहा की कोई चीज मेरे लिए अश्लील हो सकती है वो उन्हें न लगती हो तो वो अलग बात है। वो मुझे ये बता सकती की मुझे क्या करना है, उन्होंने मुझे नोटिस भिजवाया है, मैं उसका जवाब दूंगा।
सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब, हरियाणा और केंद्र सरकार को मीटिंग करने को कहा है। इस मामले पर जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला का कहना है की पंजाब में कांग्रेस की सरकार है,हरियाणा कांग्रेस के नेता कहते आये है की इस नहर का निर्माण होना चाहिए हरियाणा में भाजपा की सरकार है वो भी इस नहर निर्माण के पक्ष में है, केंद्र में भाजपा सरकार हैं, जब सभी लोग कहते है syl का निर्माण होना चाहिए तो दिक्कत क्या है, तीनो को जल्द बैठक करनी चाहिए। उस तारीख का इंतज़ार हमें भी है और उम्मीद करता हु जल्द ही कोई अच्छा फैसला होगा, जिससे ताऊ देवीलाल का सपना पूरा होगा।