ताजा समाचार

दिन दिहाड़े कार सवार पर फायरिंग कर मांगी रंगदारी, मामला हरियाणा का

सत्य ख़बर, करनाल ।
करनाल में रविवार को बस स्टैंड के पीछे ऑफिस के बाहर खड़ी वरना कार पर बाइक सवार 2 बदमाशों ने 5 राउंड फायर किए। गोलियों की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग बाहर आए तो दोनों नकाबपोश बदमाश फरार हो गए।

Punjab News: रात के सन्नाटे में गूंजे धमाके जलंधर गांव में दहशत का माहौल! क्या जालंधर अब सुरक्षित नहीं?
Punjab News: रात के सन्नाटे में गूंजे धमाके जलंधर गांव में दहशत का माहौल! क्या जालंधर अब सुरक्षित नहीं?

सूचना मिलते ही डीएसपी सहित पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना के एसएचओ विष्णु मित्र ने बताया कि पुलिस को फायरिंग की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए है। व्यक्ति की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Punjab News: बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन के पास धमाका रेड अलर्ट में बदला शहर! गांवों में छाया डर का माहौल
Punjab News: बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन के पास धमाका रेड अलर्ट में बदला शहर! गांवों में छाया डर का माहौल
  1. गांव जाणी निवासी अमनदीप ने बताया कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है और करनाल में ही उसका ऑफिस है। दोपहर को वह एसी ठीक करवाने के लिए करनाल आया था। जब वह बस स्टैंड के पीछे ऑफिस के बाहर अपनी गाड़ी को खड़ा करके अंदर दुकान पर गया तो तभी बाहर गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। जब बाहर आकर देखा तो स्प्लेंडर बाइक पर सवार 2 बदमाश गाड़ी पर करीब 5 राउंड फायर करके भाग रहे थे।
    अमनदीप ने बताया कि उसके पास पिछले 3 माह में 2 बार विदेश के मोबाइल नंबर से धमकी आई है। दोनों बार आरोपी ने कहा कि वह गोल्डी बराड़ का छोटा भाई बोल रहा है। उसे धमकी दी गई कि 1 करोड़ रुपए दो नहीं तो अपनी जान अपनी जान से हाथ धो बैठेगा। उन्होंने बताया कि गोली चलने की वारदात के बाद भी विदेशी नंबर से फोन आया। आरोपी बोले कि, ये तो अभी ट्रेलर था। अगर पैसे नहीं दिए तो पूरी फिल्म दिखा देंगे।

Back to top button