हरियाणा

दिल्ली से फिरोजपुर रेल मार्ग पर हाई वोल्टेज तारों पर पेड़ गिरने से कई घंटे बिजली सप्लाई बंद

सत्यखबर जाखल (दीपक) – दिल्ली से फिरोजपुर रेल मार्ग पर हाई वोल्टेज तारों पर सफेदे का पेड़ गिरने से विद्युत बाधित रही जिससे कई घंटे बिजली सप्लाई बंद रही जैसे ही कर्मचारियों को पता चला उसको हटाने के लिए मौके पर पहुंच गए और कई घंटे मशक्कत के बाद बिजली सप्लाई को दुरस्त किया गया फिलहाल बिजली के बाधित रहने से किसी भी ट्रेन के प्रभावित होने की सूचना नहीं।

जानकारी के अनुसार जाखल जंक्शन के अंतर्गत दिल्ली की और घग्गर नदी के समीप हाई वोल्टेज तारों पर एक पर्दे का पेड़ गिरने से कई घंटे तक बिजली सप्लाई बंद हो गई थी सूचना मिलते ही रेलवे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर इसको चालू कर दिया गया।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

इस बारे में सुनील कुमार सटेशन अध्यक्षिक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बिजली की तारों पर पेड़ गिरने से कुछ समय के लिए बिजली बाधित रही जिसको दृष्ट कर दिया गया है इस समय में कोई भी मालगाड़ी या सवारी गाड़ी को नहीं रोका गया समय रहते दुरस्त कर दिया गया।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button