वायरलहरियाणा

दिल्ली हादसे से निगम एक्शन में ओल्ड डीएलएफ बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों पर की सीलिंग

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

देश की राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर में बीते शनिवार को बेसमेंट हादसे के बाद गुरुग्राम नगर निगम ने भी एक्शन लेना शुरू कर दिया है, ताकि गुरुग्राम में इस प्रकार का हादसा ना हो सके, इसके तहत एनफोर्समेंट टीमों ने चारों जोन में बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटरों की जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।

अखिलेश यादव को निर्देश दिए

नगर निगम गुरुग्राम के निगमायुक्त ने दिल्ली हादसे के बाद संज्ञान लेते हुए चारों जोन के संयुक्त आयुक्तों प्रदीप कुमार, डा. नरेश कुमार, सुमन भांखड़ व अखिलेश यादव को निर्देश दिए कि वे एक विशेष अभियान शुरू करके निगम क्षेत्र में बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटरों की जांच करें तथा नियम की अवहेलना पाए जाने पर इन्हें सील करने की कार्रवाई करें। निगमायुक्त के निर्देश पर सभी संयुक्त आयुक्तों ने अपने-अपने जोन की एनफोर्समेंट टीमों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Manohar Lal Khattar का समर्पण बना PM मोदी के विजन 2047 की धड़कन योजनाओं में दिख रहा है जनता के हितों का प्रतिबिंब
Manohar Lal Khattar का समर्पण बना PM मोदी के विजन 2047 की धड़कन योजनाओं में दिख रहा है जनता के हितों का प्रतिबिंब

सोमवार को बिल्डिंग प्लान

प्राप्त निर्देशों की पालना में सहायक अभियंता संजोग शर्मा के नेतृत्व में जोन-1-2 क्षेत्र की एनफोर्समेंट टीमों ने शनिवार को कार्रवाई शुरू कर दी। इसके तहत कृष्णा कॉलोनी, सेक्टर-4 व 7, बस स्टैंड के आसपास, आदर्श नगर, रेलवे रोड, ओल्ड दिल्ली रोड, सेक्टर-14, ओल्ड डीएलएफ आदि क्षेत्रों में टीमों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर संचालकों से कहा कि वे सोमवार को बिल्डिंग प्लान व संचालन संबंधी स्वीकृति दस्तावेज निगम कार्यालय में लेकर पहुंचे। टीमों ने ओल्ड डीएलएफ, कृष्णा कॉलोनी व खांडसा रोड पर बेसमेंट में संचालित 3 कोचिंग सेंटरों को सील करने की भी कार्रवाई मौके पर की।

स्वीकृति संबंधी दस्तावेज जमा करवाएं

वहीं जोन-3 क्षेत्र में सहायक अभियंता राकेश जून के नेतृत्व में एनफोर्समेंट टीम ने सरस्वती विहार, सेक्टर-42, डीएलएफ फेज-4, सुशांत लोक-1, सेक्टर-44 तथा सुशांत लोक-2 व सेक्टर-55 सहित अन्य क्षेत्रों में मौके पर जाकर निरीक्षण किया। टीम द्वारा संबंधित को निर्देश दिए गए कि वे सोमवार को निगम कार्यालय में स्वीकृति संबंधी दस्तावेज जमा करवाएं। इन दस्तावेजों की जांच के उपरान्त नियमों की अवहेलना पाए जाने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, जोन-4 क्षेत्र में सहायक अभियंता कृष्ण कुमार के नेतृत्व में नाहरपुर रूपा, नरसिंहपुर, फाजिलपुर, बादशाहपुर, बेगमपुर खटोला, भोंडसी, उल्लावास, मैदावास व कादरपुर आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

Haryana News: 108 तबादलों की मार झेलने वाले ईमानदार IAS अशोक खेमका आज करेंगे विदाई
Haryana News: 108 तबादलों की मार झेलने वाले ईमानदार IAS अशोक खेमका आज करेंगे विदाई

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ के अनुसार दिल्ली जैसी घटना गुरुग्राम में ना हो, इसके लिए बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटरों की जांच के लिए अभियान चलाया हुआ है। यह मामला बच्चों के जीवन से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसमें कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी। यदि इस दौरान कोई कोचिंग सेंटर मानकों का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसे सील करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि बेसमेंट में सुरक्षा के उपाय होने चाहिएं तथा आपदा के समय निकासी जैसे आवश्यक प्रबंध हों, ताकि बाहर निकलने में परेशानी ना आए।

Back to top button