दिव्यांगों की समस्याओं की तरफ ध्यान दे सरकार :- सतीश पंवार
तरावड़ी, (रोहित लामसर)।
युवा समाजसेवी एवं दिव्यांग सतीश पंवार ने कहा कि पढ़े-लिखे होने के बावजूद भी दिव्यांग रोजगार के लिए भटक रहे हैं। दिव्यांगों की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। सरकार को चाहिए कि वह दिव्यांगों की समस्याओं के निदान के लिए प्रयासरत रहे। दिव्यांग सतीश पंवार तरावड़ी में बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 100 प्रतिशत दिव्यांगता पर बस पास की सुविधा उपलब्ध है, जोकि 100 प्रतिशत से घटाकर 40 प्रतिशत तक होनी चाहिए। ताकि विकलांगों को राहत महसूस हो सके। सतीश पंवार ने कहा कि दिव्यांगो को योगयता के आधार पर रोजगार दिया जाना चाहिए। हल्के में कई दिव्यांग ऐसे हैं जिनके पास कई-कई डिप्लोमे है और पढ़े-लिखे भी हैं, लेकिन आज तक भी उन्हें न तो सरकारी नौकरी मिली और न ही उन्हें डी.सी. रेट पर कोई नौकरी दी गई। जोकि रोजगार की चाह में दिव्यांग धक्के खाने पर मजबूर है। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं बी.ए., बी.एड , बी-लीब की परीक्षा पास कर ली है, आज तक उन्हें कोई रोजगार नही मिला। स्थानीय विधायक भगवानदास कबीरपंथी के समक्ष भी कई बार गुहार लगाई, लेकिन आज तक भी कहीं सुनवाई नही हुई। दिव्यांग सतीश पंवार ने सरकार से गुहार लगाई है कि वह दिव्यांगों की तरफ खासकर ध्यान दें। दिव्यांग भी समाज का एक हिस्सा हैं