दिव्यांग बच्चों के द्वारा द लिविंग स्टार कार्यक्रम का आयोजन
सत्यखबर बरवाला (कपिल महता) – नहर कोठी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज जिला विदित सेवा प्राधिकरण हिसार की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मैं आज दिव्यांग बच्चों के लिए एक स्पेशल द लिविंग स्टार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पैनल एडवोकेट हरपाल सिंह व देवेंद्र कुमार पी, एल, वी और समाज कल्याण विभाग की ओर से शमशेर सिंह ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए पेंटिंग स्लोगन निबंध तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता छात्र-छात्राओं को इनाम वितरित भी किए गए। कार्यक्रम के संयोजक ने बताया कि हर दिव्यांग बच्चे में कोई ना कोई प्रतिभा विद्यमान होती है।
इस प्रतिभा को पहचान कर आगे बढ़ाने वह बच्चों को प्रोत्साहित करने की जिम्मेदारी पूरे समाज की होती है। इससे दिव्यांग बच्चों में और अधिक आत्मविश्वास पैदा होता है। और वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ते हैं। आगे चलकर वे देश के लिए अपना योगदान दे सकते हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी के सहयोग से दिव्यांग बच्चों के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि ऐसे दिव्यांग जिनके पास 40% दिव्यांग ता का प्रमाण पत्र बना हुआ है। जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय से नियमानुसार छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं। यह छात्रवृत्ति कक्षा एक से दसवीं तक ₹400 प्रतिमा कक्षा 5 से 8 तक ₹500 प्रतिमा और कक्षा नौवीं से बारहवीं तक ₹600 प्रति माह तक मिलती है।