दीवान स्कूल के बच्चों ने विंडोज 10 ऑपरेट करना सीखा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कंप्यूटर शिक्षण संस्थान यूनीक कंप्यूटर सेंटर, में दीवान बाल कृष्ण पब्लिक स्कूल के 9वीं एवं 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने विंडोज 10 से संबंधित डेस्कटॉप, टास्कबार, स्टार्ट मैन्यू को ऑपरेट करना सीखा। वहीं कंप्यूटर के अंदर फाइलें बनाना, एडिटिंग करना, सेव करना के बारे में जानकारी ली। पर्सनल कंप्यूटर ऑपरेटिंग में विद्यार्थियों ने कंप्यूटर के अंदर लगने वाले प्रमुख हार्डवेयर जैसे प्रोसेसर, मदरबोर्ड, हार्ड डिस्क, रैम इत्यादि के बारे में जाना। कंप्यूटर सेंटर संचालिका रेखा भारद्वाज ने कहा कि समय-समय पर स्कूल के विद्यार्थियों के लिए ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन किया जाना चाहिए। इससे विद्यार्थियों को ऐसी कार्यशालाओं से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। सेंटर संचालक पवन भारद्वाज ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार विद्यार्थी जीवन में कठिन परिश्रम करके अपने सपनों को प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर सीमा गुप्ता, रोहताश धीमान, मोहित, सुखदेव, निर्मल, अश्वनी इत्यादि मौजूद रहे।