हरियाणा

दुकान पर बैठे बुजु्र्ग से 72 हजार छीनकर युवक फरार

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के नए बस स्टैंड स्थित एक करियाना की एक दुकान पर ग्राहक बनकर आए दो युवक दुकान पर बैठे एक बुजुर्ग से 72000 रुपए छीनकर फरार हो गए। दुकान के मालिक राजकुमार ने बताया कि दोपहर को वह अपने पिता को दुकान पर बिठाकर किसी काम से चला गया था लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसके पिता ने उसे फोन पर सूचना दी कि दो युवक जिनमें से एक युवक बाइक पर दुकान के सामने खड़ा हो गया और दूसरा युवक सामान लेने के बहाने दुकान में आ गया। इस बीच दुकान के अंदर आए युवक ने उसके पिता को बातों में उलझाकर उससे 72 हजार रुपये छीन लिए तथा पहले से बाइक पर बैठे दूसरे युवक के साथ फरार हो गया। पुलिस ने राजकुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button