हरियाणा
दुखद घटना : यूपी के अस्पताल में आगजनी की घटना से चली गई 10 मासूम की जान
सत्य खबर, नई दिल्ली ।
यूपी के झांसी जिले में स्थित रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु वार्ड में लगी आग में कम से कम 10 नवजातों की मौत हो गई. इस घटना में 16 से अधिक बच्चे झुलस गए. घटना के वक्त वार्ड में 49 बच्चों का इलाज चल रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 37 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना को लेकर चिंता जताई है. राज्य के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने घटना स्थल पहुंच गए हैं. आग लगने की घटना के पीछे कारण को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से संभव है कि ये आग लगी हो.