राष्‍ट्रीय

दुग्ध प्रतियोगिता में बलजीत की गाय ने 13.597 किलो दूध देकर जीता इनाम

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!
Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!

राजकीय पशु औषधालय उदयपुर में हरियाणा नस्ल की गायों के लिये पशुपालन विभाग हरियाणा द्वारा चलाई जा रही गौ संवर्धन एवं गौ संरक्षण स्कीम के अन्तर्गत तीन दिवसीय दुग्ध मापन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में गुलशन की हरियाणा नस्ल की गाय ने 13 कि. 597 ग्रा. दुध देकर प्रथम स्थान व बलजीत गाय ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर एक किसान गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें पशुपालकों को 15 फरवरी से 17 फरवरी को जिला सोनीपत के गन्नौर में आयोजित होने वाली चौथी एग्री सम्मिट में बढ़ -चढ़ कर भाग लेने के बारे में आह्वान किया। किसान गोष्ठी में पशु पालकों को पशुओं में टीकाकरण, बांझपन के कारण, लक्षण व बचाव, पशुओं का रख-रखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पशु प्रजनन एवं व्याधि रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप मलिक ने पशु पलकों को 20वी पशु गणना के महत्व को बताते हुए पशुपालकों के योगदान को बताया। डॉ. सिलोचना बुड़ानिया ने किसानों को बताया की 5 एकड़ से कम जमीन वाले किसान 2 दिन के अन्दर-अन्दर फ़ार्म भर कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि गौ संवर्धन व संरक्षण स्कीम में 8 से 10 किलो दुध उत्पादन पर 10 हजार रूपये,10 से 12 किलो दुध उत्पादन पर 15 हजार रूपये तथा 12 किलो व इससे ऊपर दुध उत्पादन पर 20 हजार रूपये की इनाम की राशि पशुपालन विभाग द्वारा पशु पालक को वितरित की जाती है तथा 100 रु की प्रिमीयम अनुदान राशि पर पशु का एक साल के लिये बीमा भी किया जाता है।

Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!
Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!

Back to top button