हरियाणा

दुष्यंत चौटाला का एलान फैक्ट्रियों पर होगा हल्लाबोल, 75 प्रतिशत हरियाणा के बच्चों को मिले नौकरी

सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – युवा मतदातों को रिझाने के लिए जननायक जनता पार्टी के नेता अब बाल ठाकरे व उद्धव ठाकरे बनने की रहा पर चलेंगे, जिस तरह से महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के खिलाफ मुहिम चलाई थी, उसी तरह से अब दुष्यंत चौटाला प्रदेश में चलने वाली फैक्ट्रियों पर हल्ला बोल करेंगे। सभी फैक्ट्रियों में हरियाणा के 75 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देने के लिए हल्ला बोल होगा। उन्होंने ये एलान कर दिया कि अगर शांति से काम चला तो शांति रहेगी या फिर आंदोलन होगा। स्वरूप जल्द पता चल जाएगा। दुष्यंत चौटाला आज रोहतक़ स्थित पार्टी कार्यलय में पहुंचे और पत्रकारवार्ता की।

दुष्यंत ने कहा कि प्रदेश में फक्ट्रियों के मालिकों ने सरकारों से सस्ती जमीन ली है, प्रदेश की सुविधाओं का इस्तेमाल करतें है, लेकिन जब रोजगार देने की बात आती है तो हरियाणा के युवाओं को तवज्जो नही दी जाती। ये बर्दास्त नही किया जाएगा। जेजेपी अब इस आवाज को उठाएगी। प्रदेश में लगी फैक्ट्रियों में 75 प्रतिशत रोजगार हरियाणा के बच्चों को देने के लिए पहले तो नेताओं को ज्ञापन सौंप जाएंगे, फिर फैक्ट्रियों पर हल्ला बोल होगा। जहां शांति की जरूरत होगी वहां शांति बरती जाएगी और जहां आंदोलन की जरूरत होगी वहां आंदोलन होगा। इसके लिए अगर बाल ठाकरे या उद्धव ठाकरे बनना पड़े तो भी पीछे नही हटेंगे।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

वही उन्होंने प्रदेश की स्वास्थय सेवाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीएजी की रिपोर्ट ने यह खुलासा कर दिया है कि देश मे हरियाणा की सरकार सबसे कम स्वास्थ्य सेवाओं के लिके बजट जारी कर रही है। जोकि गलत है, इसे दुरूस्त किया जाना चाहिए। ताकि आमजन को सुविधाएं मिल सके। जेजेपी कि डॉक्टर विंग ने आज एक फर्स्टएड किट भी लांच की जो वे वाहन चालकों को देंगे ताकि इमरजेंसी में इसका प्रयोग किया जा सके। वही दुष्यंत ने अपने चाचा अभय सिंह को नॉन सिरियस पोलिटीशयन बताते हुए उनकी किसी बात पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button