हरियाणा

दूषित पानी बना रहा है हरियाणा को कैंसर का गढ़, हर हरियाणवी को हम देंगे आरओ पानी का अधिकार – दुष्यंत चौटाला

सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि उनकी सरकार बनने पर हर हरियाणवी के लिए साफ पेयजल का इंतज़ाम सुनिश्चित किया जाएगा। दुष्यंत ने कहा कि दूषित पानी पीने की वजह से हरियाणा के आम लोग गंभीर बिमारियों के शिकार हो रहे हैं जिसकी वजह से हर रोज कीमती जानें जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार कैंसर जैसी गंभीर बिमारियों पर महंगे अस्पतालों में लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं जिसकी वजह से प्रदेश की खुशहाली और सम्पन्नता पर ब्रेक लग गया है।

जन चौपाल के जरिये ग्रामीण लोगों से सम्पर्क पर निकले दुष्यंत चौटाला ने कहा कि साफ पेयजल उपलब्ध होने से उल्टी-दस्त से लेकर कैंसर जैसी जानलेवा बिमारियों पर रोकथाम लग सकती है इसलिए जेजेपी की मुख्य घोषणाओं में हर गांव में आरओ का पानी उपलब्ध करवाने को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि यह हर हरियाणवी का हक होगा कि उसे साफ पीने का पानी सरकार की ओर से उपलब्ध करवाया जाए। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी सरकार बनने पर हर 20 गांवों पर एक मोबाइल डिस्पेंसरी शुरू की जाएगी जो गांव गांव घूमकर लोगों का इलाज करेगी। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीणों को जल्द उपचार मिलेगा और शहर ना जाने की वजह से उनका वक्त और पैसे बचेंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बहुत सी गंभीर बिमारियां तो इसलिए जानलेवा हो जाती हैं क्योंकि वक्त पर उनका इलाज नहीं होता।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

जींद जिले से सफीदों हलके और पानीपत जिले के इसराना हलके के गांवों में पहुंचे पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी योजना समाज के हर महत्वपूर्ण वर्ग को खुशहाल बनाने की है। बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा, युवाओं के लिए रोजगार, बुजुर्गों के लिए पेन्शन, महिलाओं के लिए सुरक्षा और आरओ का पानी, किसानों के लिए लाभकारी समर्थन मूल्य समेत कई ऐसी योजनाएं हैं जो जननायक जनता पार्टी के वादों में शामिल हैं। उन्होंने दोहराया कि निजी क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं के लिए 75 फीसदी रोजगार की गारंटी को पहली कलम से लागू किया जाएगा।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार को हरियाणा के लोग पसंद नहीं हैं इसलिए वे निजी क्षेत्र में तो दूसरे राज्यों के लोगों को रोजगार की हिमायत कर ही रहे हैं, साथ ही सरकारी पदों पर भी बाहर से लाकर लोग बैठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बात का इससे बड़ा सुबूत क्यो होगा कि हरियाणा लोकसेवा आयोग के चेयरमैन के पद पर भी हरियाणा के बाहर के व्यक्ति को बैठाया गया है। दुष्यंत ने कहा कि लोगों को जागरुकता के साथ सरकार की नीयत को परखना चाहिए और उसी हिसाब से फैसला लेना चाहिए।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button