हरियाणा

देवसर धाम में नवरात्र के अवसर पर मां भगवती का विशाल जागरण का आयोजन किया गया

सत्यखबर, भिवानी( अमन शर्मा)

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

देवसर धाम में नवरात्र के अवसर पर मां भगवती का विशाल जागरण करवाया गया। जिसमें दुर से आए कलाकारों ने मां भगवती के भजनों का गुणगान करके लोगो को झुमने पर मजबुर कर दिया।  देवसर धाम मंदिर के पुजारी कंवरपाल ने कहा कि मंदिर में हर नवरात्रों के अवसर पर मां भगवती का जागरण करवाया जाता है। उन्होने कहा कि जो भी भक्त मां के चरणों में आता है उसकी मनोकामना पुर्ण होती है। मुकेश बंसल ने कहा कि वह कई वर्षो से देवसर धाम में आ रहे है। उन्होने कहा कि उनकी हर मनोकामना पुर्ण होती है। वह कई वर्षो से यहां पर जागरण करवाते आ रहे है।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button