हरियाणा

देशभर के साथ रेवाड़ी में भी धूमधाम से मनाया हनुमान जयंती महोत्सव

सत्यखबर,रेवाड़ी(संजय कौशिक  )

देशभर के साथ रेवाड़ी में हनुमान जयंती महोत्सव आज धूमधाम से मनाया गया। शहर में जगह जगह बने हनुमान मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया। मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये विशाल भंडारों का आयोजन किया गया।
तस्वीरों में आप यह जो नजारा देख रहे हैं, यह रेवाड़ी का प्राचीन संकट मोचन हनुमान मंदिर है, जहां हर वर्ष हनुमान जयंती पर विशेष समारोह का आयोजन किया जाता है। करीब 3 माह पूर्व मेंहदीपुर धाम से अखण्ड ज्योति लाकर यहां समारोह का शुभारंभ किया गया था। आज समापन अवसर पर पूर्णाहुति के साथ भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बीजेपी के जिलाध्यक्ष सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। वहीं हजारो श्रद्धालुओं ने दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह देश विभिन्न धर्मों का देश है और ऐसे आयोजन लोगो मे धार्मिक भावनाओं का संचार करते हैं। उन्होंने आयोजन समिति के लोगो को बधाई दी। कार्यक्रम में मंदिर समिति के प्रधान सुरेंद्र यादव, उपप्रधान पंडित रमेश शर्मा, अजय कांटीवाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button