हरियाणा
धमतान सरकारी स्कूल के छात्र राहुल ने प्राप्त किया जिले में नौंवा स्थान
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
बोर्ड परीक्षाओं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, धमतान साहिब का बोर्ड परीक्षाओं में शानदार परिणाम आने पर जुलूस निकाला गया। जिसमें कक्षा बारहवीं के पांच छात्रों ने मैरिट एवं 8 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की तथा दसवीं कक्षा के 6 विद्यार्थियों ने मैरिट व 10 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की। प्राचार्या कु. नीलम नैन ने कहा कि छात्र राहुल पुत्र शमशेर सिंह ने 479 अंक लेकर जीन्द में नौवांं स्थान प्राप्त किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर ग्रामवासियों ने छात्रों को आशीर्वाद देकर उनको व सम्मानित किया। ग्रामीणों ने प्रधानाचार्या को विश्वास दिलवाया कि वे ज्यादा से ज्यादा छात्रों को सरकारी स्कूल में दाखिल करवायेंगे।