हरियाणा
धरना दे रहे सरपंचों को आश्वासन देने पहुंचे एस डी एम
सत्यखबर, रेवाड़ी( संजय कौशिक )
जिला सचिवालय पर धरना दे रहे सरपंच और ग्राम सचिव के बीच उनका ज्ञापन लेने व निलंबित ग्राम सचिव को बहाल करने का आश्वाशन देने sdm कुशल कटारिया पहुंचे। सभी सरपंचों की और से उन्हें बेरिंग ही लौटा दिया। सरपंचों ने एक ही मांग कि की पहले निलंबित ग्राम सचिव को बहाल किया जाए साथ ही जिला उपायुक्त पंकज का तबादला किया जाए उसी के बाद धरना समाप्त किया जाएगा। धरना स्थल पर अन्य जिलों के सरपंच व ग्राम सचिव भी पहुंचे। हम आपको बता दे की बीते दिन सरपंच डीसी को ज्ञापन देने पहुंचे तो वो अपने कार्यालय से बाहर तक नहीं आये और उन्होंने अपने स्थान पर सीटीएम को उनका ज्ञापन लेने भेज दिया। अब उनकी मुख्य मांग यही है कि जब तक जिला उपायुक्त का स्थानांतरण और ग्राम सचिव श्री भगवान का निलंबन वापस नहीं होता जब तक वो धरना समाप्त नहीं करेंगे।