हरियाणा

धरौदी गऊशाला में शरणगृह व तूड़ा गोदाम का उद्दघाटन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

हरियाणा गौ सेवा आयोग चैयरमैन भानीराम मंगला के निर्देशानुसार बाबा जमीननाथ गऊशाला धरौदी में शरणगृह व तुड़ा गौदाम का उद्घाटन डॉ राज सैनी, सदस्य हरियाणा गौ सेवा आयोग के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमन बेदी, सदस्य हरियाणा राज्य महिला आयोग ने की। इस मौके पर गऊशाला प्रधान खिलाड़ी नाथ, उपप्रधान रामभगत फौजी, सचिव धर्मपाल रामभज सरपंच, सदस्य रामकुमार नम्बरदार, दीनानाथ, मेवासिंह, ज्ञानीराम, सुरेंद्र, रतीराम, मंडल अध्यक्ष मंदीप चहल, बलिंद्र धीमान आदि उपस्थित रहे।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

कोयल गांव गऊशाला को आयोग में किया पंजीकृत
तत्पश्चात डॉ राज सैनी व सुमन बेदी ने कोयल गांव में स्थित जय बाबा खाकनाथ गऊ सेवा समिति को हरियाणा गौ सेवा आयोग में पंजीकरण का प्रमाण पत्र गऊशाला कमेटी को सौंपा। जिससे गांव कोयल की गऊशाला को हरियाणा गौ सेवा आयोग के अनुदान से गऊओं के लिए शेड, चारा एवं चारा मशीन, स्प्रे मशीन आदि सब्सिडी पर मिल जाया करेंगी। इस दौरान गऊशाला प्रधान जयनारायण सेठ, उपप्रधान संपूर्ण सिंह, सरपंच कृष्ण कुमार, सचिव किशन कुमार, रामफल शर्मा भी मौजूद रहे।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button