हरियाणा

धारा 370 हटने की खुशी में आर्य समाजियों ने किया हवन

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – जम्मू-काश्मीर में धारा 370 हटने की खुशी में नगर के आर्य समाज मंदिर में सोमवार को आर्य समाजियों ने हवन करके खुशी मनाई। धर्माचार्य कमलेश शास्त्री की अगुवाई में आयोजित हवन में लोगों ने अपनी आहुति डालकर अखंड भारत की उन्नति व तरक्की की कामना की।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य समाज सफीदों के प्रधान यादविंद्र बराड़ ने की। अपने संबोधन में यादविंद्र बराड़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा शासन ने आज से एक भाषा, एक राष्ट्र और एक जाति का नारा देने वाले आर्य समाज की विचारधारा के प्रभाव को अमलीजामा जाम पहनाने का कार्य किया है। आज का दिन ऐतिहासिक है और अखंड भारत का सपना साकार हुआ है।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

धर्माचार्य कमलेश शास्त्री ने कहा कि 1857 में स्वतंत्रता की प्रथम चिंगारी को देने वाले युगप्रवर्तक महर्षि दयानंद सर्वप्रथम अपने अमर ग्रन्थ सत्यार्थ प्रकाश में स्वाधीनता की बात कही थी। जिससे प्रेरणा लेकर बालगंगाधर तिलक ने कहा था स्वराज्य हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है। स्वाधीनता संग्राम में लगभग 85 प्रतिशत योगदान आर्य समाजियों का है।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button