हरियाणा

धूमधाम से मनाया गया महाराजा जस्सा सिंह अहलूवालिया का 301वां जन्मोत्सव

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के नहर पुल स्थित सरदार जस्सा सिंह आहलुवालिया स्मारक पर शुक्रवार को उनका जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान समिति के राष्ट्रीय संयोजक एवं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य एडवोकेट विजयपाल सिंह ने शिरकत करके महाराजा जस्सा सिंह आहलूवालिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण कुमार गर्ग ने विशेष रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर क्षेत्र से आई सिख संगत एवं गणमान्य लोगों ने विजयपाल सिंह एडवोकेट को सिरोपा व तलवार भेंट करके उनका अभिनंदन किया।

इस मौके पर स्मारक जो बोले सो निहाल सत अकाल के गगनभेदी नारों से गूंज उठा। नगर की विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने महाराजा जस्सा सिंह आहलुवालिया को नमन किया। अपने संबोधन में मुख्यातिथि एडवोकेट विजयपाल सिंह ने कहा कि संसार में अनेक संत महापुरूष हुए हैं, जिन्होंने देश और समाज की रक्षा के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया। इतिहास के पन्नों को खोलकर हम देखेंगे तो पाएंगे कि देश पर मुगलों का राज था और जनता त्राहि-त्राहि कर रही थी, तब सरदार जस्सा सिंह आहलूवालिया जी जैसे संतों ने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। आज समाज में उन संतों व योद्धाओं की परम्पराओं को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि महाराजा सरदार जस्सा सिंह आहलुवालिया ऐसे योद्धा थे जिन्होंने लाहौर व दिल्ली का किला फतेह किया था। इस मौके पर मुख्य रूप से हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण कुमार गर्ग, अजीतपाल सिंह, सेवा राम सैनी, गुरप्रीत सिंह नत्त, सरपंच शेर सिंह, सुखविंद्र सिंह निमनाबाद, डा. बीर सिंह नांदल, अजिंद्रवीर सिंह, भूपेंद्र सिंह धर्मगढ़, गुरबाज सिंह मलिकपुर, सतप्रकाश जामनी, राकेश शर्मा सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।

हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बने मीनू बैनीवाल
Haryana: हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बने मीनू बैनीवाल, देखिये पूरी लिस्ट

नहीं बदला गया टूटा शीशा
नगर के नहर पूल स्थित महाराजा जस्सा सिंह आहलुवालिया स्मारक स्थल पर पिछले कई महीनों पूर्व किन्ही शरारती तत्वों के द्वारा तोड़ा गया शीशा अभी तक भी नहीं बदला गया है, जिसकों लेकर जस्सा सिंह आहलुवालिया के अनुयायियों में रोष देखने को मिला। शुक्रवार को महाराजा जस्सा सिंह आहलुवालिया का 301वां जन्मोत्सव था और उनके जन्मोत्सव पर यहां कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। उनके अनुयायियों की मांग की थी कि इस टूटे शीशे को तुरंत प्रभाव से बदला जाए। बता दें कि इस महाराजा जस्सा सिंह आहलुवालियां चौंक व स्मारक का उद्घाटन 7 मई 2017 को खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने हाथों से किया था।

हरियाणा के गुरुग्राम में गिराए जाएंगे ये 3 टावर, जानें वजह
Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में गिराए जाएंगे ये 3 टावर, जानें वजह

Back to top button