हरियाणा
धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज
सत्यखबर सफीदो (महाबीर मित्तल) – सफीदों पुलिस ने जमीन खरीद में धोखाधड़ी करने व पैसे वापिस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। उपमंडल के गांव छाप्पर हाल निवासी चण्डीगढ़ कुलबीर सिंह धालीवाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि पूनम रानी, नरेंद्र व सुधीर निवासी बुढ़ाखेड़ा हाल निवासी जींद, परमिंदर सिंह उर्फ पम्मी निवासी धर्मगढ़ व रमेश राणा ने 25 अक्टूबर 2018 को गांव छाप्पर में उसे धोखा देने की नियत से उसकी जमीन खरीदकर उसे 56 लाख रुपए का बाऊंस चेक दे दिया। जब उसने इन लोगों से पैसे वापसी की मांग की तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने कुलबीर सिंह धालीवाल के खिलाफ पूनम रानी, नरेंद्र, सुधीर, परमिंदर सिंह उर्फ पम्मी व रमेश राणा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।