हरियाणा
नकीपुर का लाल बना मेजर, पत्नी और अधिकारियों ने लगाए बैच
सत्यखबर ढिगावा मंडी (मदन श्योराण) – क्षेत्र के निकटवर्ती गांव नकीपुर निवासी दीपक शर्मा शुक्रवार 14 जून को कैप्टन से प्रमोशन होकर मेजर पद की शपथ ली। नकीपुर गांव के टीसीआई कंपनी के डीजीएम पोस्ट पर तैनात हरीकृष्ण शर्मा के घर जन्मे दीपक शर्मा जुलाई 2013 डायरेक्ट लेफ्टिनेंट भर्ती हुए थे 2 साल बाद 2015 में प्रमोशन हो कर कैप्टन बने तो 14 जून को मेजर बनकर देश सेवा करेंगे, 12 दिसंबर 2018 को दिल्ली निवासी कंप्यूटर इंजीनियर स्नेहा से शादी हुई थी, पंजाब के जालंधर में एओसी मैं हाल ही में ड्यूटी दे रहे हैं।