नगरपालिका नारायणगढ़ ने पत्रकार मंच के कार्यालय के भवन के लिए करवाई जगह उपलब्ध
सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। नगरपालिका नारायणगढ़ द्वारा पत्रकार मंच को भवन के लिए जगह उपलब्ध करवाने पर पत्रकार मंच के सदस्यों ने नगरपालिका प्रशासन का धन्यवाद किया। कम्यूनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्षा रिंकी वालिया, उपाध्यक्षा आइना गुप्ता, सचिव मोहित सैनी, पालिका के पूर्व चेयरमैन अमित वालिया तथा श्रवण कुमार दबलाना, पार्षदगण एवं पूर्व पार्षदगण, पत्रकार मंच के प्रधान धर्मवीर भसीन व सदस्यगण, एपीआरओ मनोज वालिया तथा बैकुंठ नाथ गुप्ता व विरेन्द्र मोहन वालिया सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। अध्यक्षा रिंकी वालिया ने कहा कि पत्रकार मंच की वर्षो पुरानी मांग थी और इस बारे में एक प्रस्ताव नगरपालिका के हाउस द्वारा पास किया गया था जिसे उन्होंने पार्षदों के सहयोग से अमली जामा पहनाया है। उन्होंने कहा कि पत्रकार मंच को उपलब्ध करवाई गई जगह पर जल्द ही भवन भी बना दिया जायेगा ताकि पत्रकारों को अपना कार्य करने व मीटिंग आदि करने में सहुलियत होगी। पत्रकार मंच के प्रधान धर्मवीर भसीन ने नगपालिका के वर्तमान एवं पूर्व हाउस के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लगभग 4 साल पहले तत्कालीन राज्य मंत्री एवं मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को एक मांग पत्र पत्रकार मंच ने सौंपा था जिसमें पत्रकारों के लिए भवन की मांग की थी। जिस पर श्री नायब सैनी ने भवन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया था। ऐसा ही एक मांग पत्र नगरपालिका पार्षदों एवं प्रधान को भी दिया गया था। नगरपालिका पार्षदों ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पास कर जगह उपलब्ध करवाने की सहमति दी थी। नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन अमित वालिया ने पत्रकार मंच को जगह उपलब्ध करवाने के लिए नगरपालिका पार्षदों एवं प्रधान व उपप्रधान का धन्यवाद करते हुए कहा कि पत्रकारों की वर्षो पुरानी मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि भवन उपलब्ध होने से पत्रकार अपना कार्य बखूबी कर पायेंगे। उन्होंने पत्रकार मंच को जगह उपलब्ध करवाने के लिए पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों द्वारा दिये गये सहयोग के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने 10 करोड़ रुपये नगरपालिका के लिए मंजूर किए थे जिनमे से 5 करोड़ रुपये नगरपालिका में आ चुके हैं जिनसे पूरे शहर का विकास करवाया जायेगा। नगरपालिका सचिव मोहित सैनी ने कहा कि पत्रकार मंच को कम्यूनिटी हॉल में जगह दी गई है, जिस पर टैंडर प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाया जायेगा। उनका यह भरसक प्रयास रहेगा कि भवन का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा हो जिसकी सुविधा पत्रकारों को मिल पाए। नगरपालिका की उपप्रधान आईना गुप्ता ने पत्रकार मंच को भवन के लिए स्थान उपलब्ध करवाने पर पार्षदों एवं नगरपालिका प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकार ही है जो समाज के सामने किसी घटना की वास्तविक तस्वीर पेश करते है और ऐसे में उन्हें एक ऐसी जगह की आवश्यकता होती है जहां पर बैठ कर वे आराम से अपना कार्य कर सकें। भवन के लिए जगह उपलब्ध करवाने से पत्रकारों की सालों पुरानी मांग पूरी हुई है।
नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन श्रवण कुमार दबलाना ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने सभी पार्षदों के सहयोग से पत्रकार मंच नारायणगढ़ के कार्यालय का भवन बनवाने के लिए कार्य आरंभ किया था जिसे वर्तमान नगरपालिका चेयरपर्सन, वाइस चेयरपर्सन और पार्षदों ने पूरा कर दिया। जल्द ही यहां एक सुंदर भवन बनकर तैयार हो जायेगा। पूर्व प्रधान सरिता धीमान ने सरकार और प्रशासन द्वारा इस सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि भवन बनने पर वे उसमे पत्रकार साथियों के लिए एयरकंडीशनर लगवायेंगी जिसका सभी ने स्वागत किया। वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र मोहन वालिया ने सभी पत्रकारों को बधाई दी और कहा कि इस भवन के बनने से सभी पत्रकारों को लाभ होगा। उन्होंने इसके लिए सरकार और प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधान धर्मवीर भसीन, सरिता धीमान, एपीआरओ मनोज वालिया, सदीक चौहान, सुशील बरौली, सुरजीत सिंह, सदीक चौहान, हरी नारायण शर्मा, बरखा राम धीमान, सुरेश धीमान, मदन चानना, पार्षद जशन ढींगरा, पार्षद ओम प्रकाश, नरेन्द्र पराशर, संजीव कौशिक, रवि शर्मा, अंशुल वालिया, माम चन्द, चंदेश चोपड़ा, फरिन्द्र गुलयानी, प्रमोद वर्मा आदि मौजूद थे।