नगर निगम ने कमाए एक साल में 1 अरब 14 करोड़ 9 लाख 20 हजार रुपये
सत्यखबर,करनाल ( विकाश सुखीजा )
मंगलवार को स्थानीय विकास सदन के सभागार में आयोजित हाऊस की बैठक में नगर निगम का चालू वित्त वर्ष का प्रस्तावित बजट सभी पार्षदों की सहमति से पास हो गया। बजट में 1 अरब 14 करोड़ 9 लाख 20 हजार रुपये की वार्षिक आय और 1 अरब 79 करोड़ 59 लाख 50 हजार रुपये का व्यय दिखाया गया है। ऊस की मिटिंग महापौर रेनू बाला गुप्ता की अध्यक्षता में स पन्न हुई, जिसमें पार्षदों के एक मत से कई एजेण्डा आइटमो पर मोहर लगी। बैठक में निगम आयुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) अभिषेक मीणा के अतिरिक्त सीनियर डिप्टी मेयर कृष्ण गर्ग, डिप्टी मेयर मनोज वधवा, चीफ इंजीनियर अनिल मेहता, डी.एम.सी. रोहताश बिशनोई, ई.ओ. धीरज कुमार व कुछ एक वार्डों को छोड़ करीब सभी वार्डों के पार्षद उपस्थित थे। हाऊस की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेण्डा आईटम अथवा प्रस्ताव सभी पार्षदों की एक राय से पास कर दिए गए। इसके तहत प्रस्ताव न बर-13 में शहर में लगी वर्तमान लाईटों को रिप्लेस कर एल.ई.डी. लाईटों को लगाने से सबंधित था। इस बारे सभी पार्षदों ने आवाज उठाते हुए कहा कि शहरी स्थानीय विभाग हरियाणा द्वारा निर्णय लेकर शहर में एल.ई.डी. लाईटें लगाने का जो ठेका एक प्राईवेट एजेंसी को दिया गया है, उसे रद्द करने के लिए सरकार को लिखा जाए, कि यह कार्य नगर निगम स्वयं करवाएगा। प्रस्ताव न बर-19, 20 व 21 दूध की डेयरियों को शहर से बाहर स्थानांतरित करने को लेकर था। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व में पशु डेयरियों के लिए जो ड्रा निकाला गया था। निकाले गए ड्रा से सबंधित पशु डेयरियों की पुन: जांच की गई थी, जिसमें पशुओ की सं या में अंतर पाया गया। अत: निर्णय लिया गया कि पूर्व में निकाले गए ड्रा को रद्द करके पशुओं की सं या के हिसाब से प्लाटों के साईज व केटेगरी दोबारा बनाई जाए। बैठक में सभी पार्षदों ने एक सहमति से इस प्रस्ताव पर अपनी मोहर लगाते हुए मत प्रकट किया कि पशुओं की केटेगरी के हिसाब से प्लाटों के साईज का लेआऊट दोबारा तैयार किया जाए और उसके बाद पुन: ड्रा निकाया जाए। प्रस्ताव न बर-22, कल्पना चावला राजकीय मैडिकल कॉलेज की सडक़ को चौड़ा करने के लिए नगर निगम की 6 दुकानों के किराएदारों को किसी अन्य स्थान पर दुकान दिए जाने बारे था। इसके बाद आज हाऊस में सहमति हुई कि 6 दुकानो के किराएदारों को सब्जी मण्ड़ी करनाल में जगह दे दी जाए। प्रस्ताव न बर-29 तत्कालीन नगर सुधार मण्डल वर्तमान नगर निगम करनाल की ओल्ड मुगल कैनाल की विस्तार योजना, जिसमें 60 अलग-अलग साईज के प्लाट निलामी द्वारा बेचे जाने हैं तथा सब्जी मण्ड़ी करनाल में डबल स्टोरी शॉप साईट्स के 39 प्लाट भी बेचे जाने हैं, को लेकर हाऊस की बैठक में सर्वस मत्ति से स्वीकृति प्रदान कर दी गई। प्रस्ताव न बर-33 में नगर निगम करनाल के स्ट्रीट लाईटों के बिजली के बिलों में 5 पैसे प्रति यूनिट की दर से यूनिसिपल टैक्स की एडजस्टमेंट के उपरांत बिजली विभाग को बिलों की जो राशि देय बनती है, वह मूल 4 करोड़ 59 लाख 23 हजार 868 रूपये तथा 71 लाख 18 हजार 631 रूपये सरचार्ज सहित 5 करोड़ 30 लाख 42 हजार 499 रूपये बनती है। सरकार के निर्णयानुसार जो विभाग आगामी 31 मार्च से पहले-पहले बिजली विभाग को अपनी बिल राशि अदा करेगा, उसका सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा, अत: हाऊस की बैठक में सर्वस मत्ति से प्रस्ताव पारित हुआ कि नगर निगम सरचार्ज राशि की माफी का फायदा उठाने के लिए मूल बिल राशि बिजली निगम को अदा कर दे। हाऊस की बैठक में एजेण्डा आईटमों से अतिरिक्त कुछ अन्य मुद्दों पर भी पार्षदों ने अपनी स्वीकृति दी। इनमें मु य रूप से नगर निगम कार्यालय में कार्यरत मु य अभियंता अनिल मेहता जो 31 मार्च 2018 को सेवानिवृत होने जा रहे हैं, की एक्सटेंशन के लिए सरकार को अनुरोध भेज दिया जाए, ताकि नगर निगम द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं को पूरा करने के लिए अनुभवी अधिकारी की सेवाएं जारी रहें।
एक्सटेंशन से पहले मेहता की सेवाएं नगर निगम में बतौर कंसल्टेंट ली जाएं। इसी प्रकार नगर निगम द्वारा शहर की सफाई के लिए जो व्यवस्था की गई है, उसमें ओर अधिक पारदर्शिता लाने के लिए सफाई ठेकेदार अपने-अपने वार्डों में उचित सफाई व कर्मचारियों की उपस्थिति की मासिक रिपोर्ट निगम कार्यालय में, सबंधित पार्षद की वैरीफिकेशन के बाद ही सबमिट करवाएंगे। हाऊस की बैठक में पार्षद यशपाल मित्तल, बलविन्द्र सिंह, सोनिया पंडित, शीला रानी, सुजाता अरोड़ा, कमलेश लाठर, सुदर्शन कालड़ा, सुदेश गुलाटी, सतीश कुमार, मोहित कुमार, जोगिन्द्र चौहान, विनोद तितोरिया, अशौक जैन, वीर विक्रम कुमार तथा जगदीश सबरवाल भी उपस्थित थे।