राष्‍ट्रीय

नगर पार्षद अजय जांगड़ा ने समर्थकों सहित जेजेपी की ज्वाईन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-

Haryana News: तेज आंधी ने मचाया तांडव सिरसा से हिसार तक पेड़ और खंभे गिरे मंडियों में भीग गए अनाज
Haryana News: तेज आंधी ने मचाया तांडव सिरसा से हिसार तक पेड़ और खंभे गिरे मंडियों में भीग गए अनाज

नरवाना हल्के मेें जननायक जनता पार्टी को उस समय मजबूती मिल गई, जब वार्ड 6 के नगर पार्षद अजय जांगड़ा ने समर्थकों सहित जेजेनी ें आस्था जताते हुए पार्टी ज्वाईन की। जननायक सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव बिट्टू नैन ने बताया कि पार्षद अजय जांगड़ा ने सांसद दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जहां सांसद ने उन्हें पार्टी का फटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया। सांसद ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों व विकास कार्य में पारदर्शिता न होने के कारण पार्षदों मेें नाराजगी चली हुई है और भाजपा के साथ-साथ अन्य पार्टी समर्थित पार्षद भी उनके संपर्क में है और जल्द ही अनेक पार्षद जेजेपी में शामिल होने वाले हैं। सांसद ने कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। पार्षद अजय जांगड़ा ने कहा कि जेजेपी युवाओं की पार्टी है और इस पार्टी में सभी वर्गों का बराबर ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वो पार्टी संगठन के लिए काम कर अन्य लोगों को भी पार्टी में शामिल करवायें। इस अवसर पर हल्काध्यक्ष अमर लोहचब, बिट्टू नैन, डा. बलराज दनौदा, प्रदीप बूरा, पवन नैन, अनूप सहरावत, देवीदयाल गिल, नसीब घासों सहित अनेक कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।

Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!
Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!

Back to top button