हरियाणा

नयागांव की पंचायत व सैनी समाज ने पगड़ी बांधकर किया किशन लाल पांचाल का स्वागत

सत्यखबर (ब्यूरो रिपोर्ट) – नयागांव की पंचायत व सैनी समाज ने मुंशी राम सैनी ने पगड़ी बांधकर किशन लाल पांचाल का बड़ी ही गर्मजोशी से किया गया और शेर सिंह सैनी ने ₹11000 सैनी समाज की तरफ से दिए गए और किशन लाल पांचाल को लड्डू उसे तोला गया और बाल्मीकि समाज ने भी किशन लाल पांचाल का बड़ी जोर शोर से स्वागत किया। जनसभा में हजारों की संख्या में जनता के समक्ष किशनलाल पांचाल ने कहा किस सैनी समाज में बाल्मीकि समाज मुझ पर जो भरोसा जताया है मैं संकल्प लेता हूं 36 बिरादरी के हितों के लिए काम करूंगा बहादुरगढ़ की सभी समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ लेते हुए उनका निदान करूंगा हमारी पार्टी के जो भी प्रमुख मुद्दे हैं।

हमारी सरकार बनते ही बहुत ही शीघ्रता के साथ पूरे किए जाएंगे बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए कठोर व मजबूत कदम उठाए जाएंगे बिजली पानी सड़कों की सफाई की व्यवस्था पर विशेष तौर से ध्यान दिया जाएगा पिछली सभी सरकारों ने जो बहादुरगढ़ की जनता के साथ धोखा किया है उन सब का जनता 21 तारीख को 6 नंबर पर ऑटो का निशान वाला बटन दबाकर पूरा करेगी मुझे बहादुरगढ़ की समझदार जनता पर पूरा भरोसा है।

मौके पर मौजूद मुंशी राम सैनी शेर सिंह सैनी प्रभु सैनी सुल्तान सैनी सिंह राम सैनी रण सिंह सैनी रामकुमार सैनी सरपंच जगबीर सैनी मुकेश सैनी एडवोकेट लोक संघ संगठन मंत्री लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी रामकुमार प्रजापति प्रदेश संगठन मंत्री दीपक दिलदार रोहताश सैनी भगन सैनी सुल्तान सैनी जंक्शन सैनी श्रीनिवास मेंबर रोहतास सैनी चांद सिंह पांचाल जयनारायण पांचाल दयाचंद पांचाल सत्यनारायण पांचाल नारायण सिंह पांचाल मनजीत जांगड़ा रमेश पांचाल भगत सिंह पांचाल हरि सिंह बाल्मीकि रमेश बाल्मीकि एडवोकेट उमेद सैन तथा मेंबर राज सिंह बाल्मीकि की के साथ हजारों लोगों का जनसमूह मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button