हरियाणा

नया मोटर व्हीकल एक्ट नियमों की उल्लंघना करने वालों पर पडऩे लगा भारी

सत्यखबर फतेहाबाद (जसपाल सिंह) – मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन के बाद नए नियम, नियमों की उल्लंघना करने वालों की जेब पर भारी पडऩे लगे हैं। नियमों की उल्लंघना करने वाले ऐसे ही आधा दर्जन मामलों में वाहनों चालकों के हजारों रुपए के चालान काटे हैं। इनमें बिना लाईसेंस, बिना हेल्मेट और खासकर बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर को चेंज करवा कर पटाखे बजाने वाले मामलों में एक एक चालक के करीब 17 हजार से अधिक का चालान काटा गया है।

यातायात पुलिस अधिकारी के अनुसार नए नियमों के लागू होने के बाद अब तक आधा दर्जन ऐसे लोगों के चालान किए जा चुके र्हैं। वहीं उन्होंने बताया कि नियम सख्त होने के बाद वाहन चालक भी सतर्क हो गए हैं। उनमें जागरुकता आई है और नियमों को तोडऩे से बच रहे हैं। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा भी वाहन चालकों में यातयात नियमों के प्रति जागुरकता लाने के लिए उन्हें समझाया जा रहा है।

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

यातायात पुलिस अधिकारी हेतराम के अनुसार नियमों का ही परिणाम है कि पहले औसतन 10 से 12 चालान केवल ओवर स्पीड के हो जाते थे जबकि अब नए नियम लागू होने के बाद केवल 3 ही चालान हो पाए हैं। वहीं नए नियमों का खौफ वाहन चालकों पर साफ दिखाई दे रहा है। वाहन चालक नियमों की पालना करते नजर आने लगे हैं।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

Back to top button