हरियाणा

नरवाना की बेटी ने एमएससी गणित की परीक्षा में दिल्ली विश्वविद्यालय में लहराया परचम

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान)

मन में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो, तो कोई भी विपरित परिस्थिति उसे आगे बढऩे से नहीं रोक सकती। इसी मनोबल के साथ आगे बढ़ते हुए नरवाना की बेटी ने राष्ट्रीय राजधानी के विश्वविद्यालय में टॉप स्थान पाकर अपने शहर तथा मां-बाप का नाम रोशन किया है। उसकी इस उपलब्धि पर नरवाना क्षेत्र में खुशी का माहौल है और उसके घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया है। नौगामा खाप के प्रवक्ता व लेखक महेन्द्र सिंह जागलान ने बताया कि उसकी दोहती सुरभि मिर्धा पुत्री स्व. राधेश्याम मिर्धाा ने परिवार की तमाम बाधाओं को दरकिनार करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के एमएससी गणित प्रथम वर्ष में देश के विभिन्न राज्यों के विद्यार्थियों को पछाड़ते हुए विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि सुरभि मिर्धा ने अपनी आरंभिक शिक्षा नरवाना क्षेत्र से ही प्राप्त की और उच्च शिक्षा के लिए उसने दिल्ली की ओर कूच किया। जहां उन्होंने कठिन परिश्रम कर दिखा दिया कि मेहनत के बल पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में आयोजित 70वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने सुरभि मिर्धा को प्रमाण-पत्र व स्मृति-चिह्न प्रदान करते हुए इसी तरह आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर महेन्द्र जागलान, रामचंद्र मिर्धा, लक्ष्मण मिर्धा, मंजीत मिर्धा, चरणजीत बैनीवाल सहित अनेक गणमान्यों ने उसे बधाई दी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button