हरियाणा

नरवाना के नगर परिषद की चेयरपर्सन की कुर्सी पर मंडराए खतरे के बादल

सत्यखबर नरवाना (गुलशन चावला) – नगर परिषद की चेयरपर्सन छवि बंसल की कुर्सी पर मंडराए खतरे के बादल। 16 पार्षदों ने जिला उपायुक्त से मुलाकात कर सौंपा अविश्वास पत्र। 16 पार्षदों ने छवि बंसल पर लगाये भेदभाव भरस्टाचार के आरोप। बीजेपी से छवि बंसल प्रधान पद पर। विधान सभा चुनाव पर भी पड़ेगा प्रभाव

500 रुपये के नोट को लेकर RBI की गाइडलाइन
RBI Update: 500 रुपये के नोट को लेकर RBI की गाइडलाइन, ऐसे करें असली नोट की पहचान

आज नगर परिषद पूर्व प्रधान कैलाश सिंगला, अजय कुमार ,श्रीमती श्वेता, राजकुमार, अंजलि गुप्ता, सुरेश पप्पू, सुनीता रानी, सुमन, अमरजीत, दिनेश कुमार, रमेश कुमार, कृष्ण मोर, सुरेंद्र, पूनम देवी, सुभाष चहल, बलजीत ने शपथ पत्र देकर प्रधान को बदलने की मांग की।

अब गलती से भी बंद न करें क्रेडिट का
CIBIL Score: अब गलती से भी बंद न करें क्रेडिट कार्ड, वरना इतना खराब हो जाएगा CIBIL स्कोर

Back to top button